सप्तमृतिका किसे कहते हैं।
सात स्थानों की मिट्टी को सप्त मृतिका कहते हैं, जो हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में उपयोगी होती है ।
उन स्थानों के नाम निम्नलिखित हैं-
1.गौशाला 2.घुङशाल 3.हाथीशाल 4.दो नदियों का संगम 5.सांपकी वाँवी 6.राजदरवार 7.तालाव किनारे की मिट्टी ।
इन सात स्थानों की मिट्टी को धार्मिक कार्यों में लिया जाता है और सप्तमृतिका के नाम से जाना जाता है ।
आज कल तो market में हर एक चीज बनी हुई मिलती है । पर मार्केट वाली सप्तमृत्तिका शायद orignal ना हो ।
इसलिए आप स्वयं ही इन सभी स्थानों की मिट्टी को एकत्रित करें और घर में रखे रहें।
राजदरबार की मिट्टी कहाँ से प्राप्त करें
ReplyDeleteन्यायालय की मिट्टी चलेगी ! जय सियाराम जी !
Deleteसंसद भवन के आँगन की मिट्टी। ( न्यायालय राजदरबार नहीं होता।)
DeleteSaampki bambi kise kehte hai
ReplyDeleteसाप की मिट्टी मतलब भू़ड़ू
DeleteAgar saamp ki bambi ki mitti na mile toh loun si mitti ka upyog kare
ReplyDeleteAgar saamp ki bambi ki mitti na mile toh kya upyog kare
ReplyDeleteकुछ नहीं कर सकते। अनिवार्य है।
Deleteसांप की बांवी क्या होता है
ReplyDeleteदीमक अपना घर बनाती है तो साँप उसमे रहने लग जाता है ।
Delete