सप्तमृतिका किसे कहते हैं।

सात स्थानों की मिट्टी को सप्त मृतिका कहते हैं, जो हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में उपयोगी होती है ।
उन स्थानों के नाम निम्नलिखित हैं-
1.गौशाला 2.घुङशाल 3.हाथीशाल 4.दो नदियों का संगम 5.सांपकी वाँवी 6.राजदरवार 7.तालाव किनारे की मिट्टी ।
इन सात स्थानों की मिट्टी को धार्मिक कार्यों में लिया जाता है और सप्तमृतिका के नाम से जाना जाता है ।
आज कल तो market में हर एक चीज बनी हुई मिलती है । पर मार्केट वाली सप्तमृत्तिका शायद orignal  ना हो ।
इसलिए आप स्वयं ही इन सभी स्थानों की मिट्टी को एकत्रित करें और घर में रखे रहें।

Comments

  1. राजदरबार की मिट्टी कहाँ से प्राप्त करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. न्यायालय की मिट्टी चलेगी ! जय सियाराम जी !

      Delete
    2. संसद भवन के आँगन की मिट्टी। ( न्यायालय राजदरबार नहीं होता।)

      Delete
  2. Saampki bambi kise kehte hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. साप की मिट्टी मतलब भू़ड़ू

      Delete
  3. Agar saamp ki bambi ki mitti na mile toh loun si mitti ka upyog kare

    ReplyDelete
  4. Agar saamp ki bambi ki mitti na mile toh kya upyog kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. कुछ नहीं कर सकते। अनिवार्य है।

      Delete
  5. सांप की बांवी क्या होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. दीमक अपना घर बनाती है तो साँप उसमे रहने लग जाता है ।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पंच पल्लव किसे कहते हैं।

💐पंच रत्न और सर्वोषधि और सप्त धान्य💐